Website kya hai (वेबसाइट क्या होती है)

वेबसाइट क्या होता है? इसे बनाने के लिए क्या-क्या नॉलेज चाहिए.और वेबसाइट बनाने के लिए बेसिक
रेक्विरेमेंट क्या-क्या होती ह/ आज हम इस पोस्ट में देखेंगे की वेबसाइट क्या होती है और इसे बनाने के क्या
फायदे हे/
वेबसाइट बहुत सारे वेबपेज का कलेक्शन होता है जो एक दूसरे से  उनके फंक्शनलिटी के हिसाब से जुड़े होते है/
वेबसाइट बनाने  के लिए आपको Html,CSS,Javascript,PHP जैसे लैंग्वेज आना चाहिए
इसके बिना आप वेबसाइट क्रिएट नहीं कर सकते/
Webpage क्या होता है?
वेबपेज किसी भी वेबसाइट का एक सिंगल पेज होता है और एक साइट में बहुत सारे पजेस होते ह ये सारे पजेस
आपस में ही मिलकर वेबसाइट बनाते हे/ ये पेज आपस में फुल्ली फ़ंक्शनैली कनेक्टेड होते हे मीन्स अगर किसी एक पेज का काम हो जाता हे तोह उस से रिलेटेड उसी टैब में नया पेज ओपन हो जाता हे/
जैसे अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हे तोह आप सबसे पहले जिस पेज में बहुत सारे प्रोडक्ट होते हे वहा
अपनी मन पसंद प्रोड्कट को सेलेक्ट करते हे जैसै ही आप नेक्स्ट में क्लिक करते ह तोह आपके सामने लॉगिन  से रिलेटेड पेज ओपन हो जाता है/
जैसै ही आप उस पेज में लॉगिन करोगे तोह वो आपको पेमेंट मेथड वाले ऑप्शन में ले जाता ह अब आप तोह
समझ ही गए होंगे की एक वेबपेज एक दूसरे से कैसे कनेक्टेड होते ह और यही सारे पजेस आपस में मिलकर
वेबसाइट बनाते है/

वेबसाइट दो प्रकार की होती है-
1. Static website :-
स्थैतिक वेबसाइट सिम्पली Html और CSS के थॉट जनरेट करता है और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह
ह की यह सर्वर साइड स्क्रिपट, प्रोग्रामिंग का यूज़ नहीं करती, जिसके कारण यह किसी भी यूजर के ब्राउज़र पर
काफी फ़ास्ट लोड होती है/
स्थैतिक साइट में डेटाबेस नहीं होते जिस के कारण यह लेस्स एक्सपेंसिव ह इसे आप ीसिली Html or
CSS के माद्यम से बना सकते ह स्थैतिक साइट में जो भी टेक्स्ट, इनफार्मेशन होती ह वो सभी विजिटर के
लिए एक ही रहती है/

2. Dynamic website:-
डायनामिक वेबसाइट के पेजेज हमेशा चंगेस होते रहते ह और यहाँ सभी ूसर्स के लिए सॅमें नहीं रहती जैसे
फेसबुक का न्यूज़ फीड या सभी ूसर्स के लिए डिफरेंट रहेगा/
डायनामिक साइट के बैकेंड में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज यूज़ की जाती ह मीन्स इसके सर्वर साइड में प्रोग्रामिंग का यूज़
किया जाता ह चाहे वो PHP से हो या फिर कोई और लैंग्वेज/
अगर कही यूजर की ID एंड पासवर्ड को मैनेज करना हुआ तोह SQL(structured query language)यूज़ किया जा सकता ह ये सब करना थोड़ा महंगा पढता ह डायनामिक साइट मोस्टली हाई लेवल प्रोजेक्ट के लिए ही यूज़ किया जाता है/

Post a Comment