HTML, CSS and Java Script

HTML क्या है?
HTML का पूरा नाम है Hyper text markup language यह एक मार्कअप लैंग्वेज है
जो वेबसाइट बनाने के काम आती है वेबसाइट बनाने से पहले इसका वेब डिज़ाइनिंग का कोर्स करना होता
है जिसमे में यह सबसे पहले सीखनी होती है/
यह कहा काम आती है?
जब भी आप कोई भी वेबसाइट को ओपन करते है जैसे फेसबुक,अमेज़न, ट्विटर वो सब वेबसाइट
HTML में ही बनती है दुनिया की हर वेबसाइट HTML में ही बनती है HTML को वेब
डिजाइनिंग की बेसिक लैंग्वेज भी कहते है इसको मार्कअप लैंग्वेज इसलिए कहते है क्योंकि या पूरी लैंग्वेज
लेस्स दन & ग्रेटर दन sign (< and >) में हॉट  है/
HTML कैसे काम करती है?
कोई भी वेबसाइट वेब पेज से बनी होती है वेबसाइट की डेफिनिशन भी है वेब पजेस का ग्रुप और इस तरह
हर वेबसाइट के वेबपेजेस HTML लैंग्वेज में डिज़ाइन होते है जिसमे कोड्स होते है वो कोड सिखने
होते है जैसे-
<p>this is paragraph</p>
HTML से केवल एक वेब पेज डिज़ाइन किया जाता है उस पर कलर, साइज, पैडिंग, मार्जिन जैसे कई
अट्रैक्टिव लुक CSS(Cascading Style Sheet) लैंग्वेज से दिया जाता है CSS ऑलमोस्ट
HTML के साथ सिखाई जाती है/
HTML का एडिटर क्या है? इसके कोड किस्मे लिखने होते है?
एडिटर का मीन्स होता है उससे किसी टूल में एडिट करना जैसे फोटो का एडिटर फोटोशॉप, टेक्स्ट का
एडिटर MS word ठीक इसी तरह HTML का एडिटर Notepad होता है Notepad एक
टेक्स्ट एडिटर ही है/
HTML versions:-

  1. HTML 2.0 (24 Nov, 1995)
  2. HTML 3.2 (14 Jan, 1997)
  3. HTML 4.0 (18 Dec, 1997)
  4. HTML 4.0 (24 Apr, 1998)
  5. HTML 4.01 (24 Dec, 1999)
  6. IOS HTML based on HTML 4.01 (May 2000)
  7. HTML 5 (28 Oct, 2014)


CSS क्या है?
CSS का पूरा नाम Cascading Style Sheets है यह एक स्टाइल शीट लैंग्वेज है जो मार्कअप लैंग्वेज (HTML) पर डेकोरेशन का काम करती है इस लैंग्वेज से वेबपेजेस को विज़ुअल (colorful and attractive) बनाया जाता है यह लैंग्वेज बिना HTML के काम नहीं करती है पहले HTML कोडिंग लिखी जाती है फिर CSS से HTML वेब पेज का डेकोरेशन किया जाता है/
CSS के फीचर क्या है:-

  • CSS का प्रयोग करके आप Shadow इफेक्ट्स भी लगा सकते हैं/
  • CSS आप को फैसिलिटी देता है की आप ट्रांसपेरेंसी का प्रयोग कर साकते है/
  • CSS में आप एनीमेशन का प्रयोग कर साकते हैं/


JavaScript क्या है?
JavaScript एक बहुत ही लाइट वेट लैंग्वेज है/ JavaScript एक डायनामिक कंप्यूटर लैंग्वेज है JavaScript को आप HTML,CSS के कोड के साथ उसे कर सकते है JavaScript से वेबसाइट डिज़ाइन को इम्प्रूव कर सकते है JavaScript वेलिडेशन फॉर्म्स के लिए यूज़ होती है JavaScript सबसे पॉपुलर स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है JavaScript बहुत से अच्छे-अच्छे ब्राउज़र में वर्क करती है जैसे मोज़िल्ला फायरफॉक्स, इंटरनेट एक्स्प्लोरर, नेटस्केप और ओपेरा/
JavaScript का क्या यूज़ है ?

  • JavaScript से हम डायनामिक वेब पेज क्रिएट करने के लिए यूज़ कर सकते है.
  • JavaScript यूज़ करके हम गेम्स, 2D 3D ग्राफ़िक्स फिल्म बना सकते है JavaScript यूज़ करके हम डेटाबेस पर वर्क करने के App बना सकते हैं/

Post a Comment