Domain Kaise Le (Domain Register Kaise kare)


डोमेन कैसे ले डोमेन रजिस्टर कैसे करे वेबसाइट के लिए/
डोमेन नेम रजिस्टर करने के लिए हमें किसी डोमेन सेल्लिंग वेबसाइट से डोमेन को लेना पड़ेगा/ ऑनलाइन
आपको बहुत से डोमेन सेल्लिंग वेबसाइट मिल जाएगी/ उनमे से एक जिसका नाम सायद आपने सुना होगा
GoDaddy में आपको बताउगा कैसे हम godaddy से डोमेन को खरीद सकते है/ आप किसी भी
साइट से डोमेन रजिस्टर करो लगभग सेम ही प्रोसेस रहेगी/
स्टेप् 1:- GoDaddy ki साइट पर जाओ/
स्टेप् 2:- GoDaddy पर अकाउंट बनाने के लिए इस फॉर्म को भरो अगर पहले से अकाउंट है तो इस
स्टेप को रहने दो/
स्टेप् 3:- अब GoDaddy में लॉगिन होने के बाद आपको वेबसाइट के लिए नाम search करना है
उसके लिए आपको godaddy की साइट पर आसानी से search बॉक्स दिख जाएगी/
स्टेप् 4:- जब आपको आपके पसंद का नाम मिल जाये तो प्राइस और स्पेलिंग चैक जरूर करले/
स्टेप् 5:- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी उसमे आपसे और भी बहुत कुछ लेने के लिए कहा
जायेगा होस्टिंग,ईमेल बगेरा आप इनको रहने दे और लास्ट में कंटिन्यू तो कार्ट की बटन पर क्लिक करे/
स्टेप् 6:- अब जो नया पेज खुला है उसमे आप का डोमेननेम और उसकी जानकारी होगी/ लास्ट में प्रोसीड
तू चेकआउट की बटन पर क्लिक करे/
स्टेप् 7:- आप पेमेंट किस मेथड से करेंगे वो सेलेक्ट करे जैसे की नेटबैंकिंग या डेबिट कार्ड जो भी हे वो
सेलेक्ट करे/
स्टेप् 8:- कार्ड डिटेल भरने के बाद आप वापस Godaddy की साइट पर आ जायेगे/
अब आपका वेबसाइट का नाम रजिस्टर हो चूका है/

Post a Comment